गांव वालों को जलना है 🔥 – शादी ऐसा करवाना है
Pic:- pinterest |
शादी ऐसी की बेटी की, कि सारे गाँव वाले शादी के छ: महीने बाद भी लोग बात करते नहीं थकते थे।
कि अरे ! बाप-रे, कितना कर्जा लिया है कि अभी शादी थी तक चुकाया नहीं गया है ।
पर शादी थी – बड़े धूम-धाम की हर गोटियाँ- पटियादार- बहन- जीजी-जी-जा-बराती को बनारसी
साड़ी सारी औरतों को और दुल्हे को पूरा भर-भर के दिया था। जितना आज से पहले उस गाँव में नहीं हुआ था।
शादी में सैकड़ों रिश्तेदार आथ थे और सारे के सारे बड़े खुश थे- ऐसी शादी देखकर।
इतना दिया था – खर्च किया था की दहेज देखकर गोटियाँ पटियादार की आँखे 👁️ खुली की –
खुली कई महीनों तक रह गई थी। पर ये आँख ज्यादा दिन नहीं खुली रही – क्योंकि उसके बाद जुबान खुल गई थी।
कि अभी बेटी की शादी की कर्जा नही उतडा है। शादी के एक साल बाद इकलौते बेटे की शादी की बात आई
तो भले ही अभी-तक बेटी की शादी कर्जा नहीं उतड़ा था पर बेटे की शादी थी- वो भी इकलौते तो खर्च करने से कौन बचें।
“ऐसी शादी करनी है- कि सब लोग सारा गाँव बस देखता का देखता रह जाया ।
तो उन्होंने बेटे की शादी के लिए हाथी-घोड़े का इंतजाम और खाने की की सारी
वैराइटीज और ऊपर से 20-30 गाड़ियां बरात जाने के लिए रखा था।
जिसके कारण आठ लाख का कर्जा लेना पड़ा। पर इकलौते बेटे की शादी थी-
तो इतना तो चलता है – वर्ना गांव में क्या साख रह जायेगी।
तो कई सारी वैराइटी काफी पहले से ही चालू हो रखा था। सभी जो भी आय थे – बहुत खुश थे।
सबकी आंखों में जुबानों पर शादी की ही चर्चे रहती थी। शादी में आठ लाख का कर्जा उठाया था
गांव वाले तो देख कर कुछ दिनों के लिए आंखें फाड़े रहे पर उसके बाद
एक – दो महीने से भी लंबा एक – दो साल तक गांव के लोग तो जले नहीं पर बातें करते रहे कि बाप रे !
कितना कर्जा लिया है-रे! गांव कुछ दिनों तक तो शादी के मजा उठाएं और
खूब खाएं और उन लोगों के माने अनुसार उनके हाथी-घोड़े को देखकर जले।
पर जैसे कहते हैं ना कि हम लोग घर में हाथी है – उसको देखना ही नहीं चाहते।
उसका घर अच्छा है – कई कमरे हैं और सभी सुविधाएं हैं। पर सिर्फ एक चीज नहीं रही शांति दायक घर का माहौल।
जलाने वाले भूल गए थे कि गांवों – घरों से बनता है गांव तभी जलता है जब घरे जलती है।
गांव तो कुछ दिनों तक जला। पर पुराने और अभी के कर्जें से वो घर न जाने कितने सालों तक
जलेगा और अभी तो दो बहनों की शादी रही – रही है।
पर उनका अभी -भी यही मानना है:-
कि गांव वालों को जलाना है शादी ऐसा करवाना है।
क्योंकि जो मजा दिखावा करके बड़ा बनने में है – उसका जायका अलग ही है।
भले ही बाद में कुछ भी हो और कितना भी दर्द हो।
कहानियों के लिए 👇👇🙂👇
गांव वालों को जलना है 🔥
गांव वालों को जलना है 🔥
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !