गाड़ी
एक ड्राइवर होता है उसने एक नई कार खरीदी होती है ।तो वह समूथली चलती है बिना किसी खराबी के ;ऑन-द-स्पॉट भागती है।
कुछ महिन होते हैं अभी भी नॉन-स्टॉप चलती थी। और यह गाड़ी को अच्छी तरह से साफ करता था।
कोई कमी नहीं। मगर एक दिन टायर्स बीच सड़क में ही जवाब दे गया।
मगर उसके पास दूसरा टायर होता है,तो लगा लेता है। मगर सफर लंबा होता है
और रोड उबर-खबर और इसी वजह से दूसरा टायर्स भी जवाब दे जाता है। उसे बड़ी तकलीफ होती है।
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !