shades-of-love-छाय-प्यार-के
People are transient, but memories are forever…❣️❣️❣️ |
कुछ टूट-टूटकर मुझसे यू बिखर गया कि मुझे दर्द तो हुआ, मगरआंसू बहे नही।
शायद इसीलिए क्योंकि मैं उसे उतना नहीं चाहती थी। मगर शायद वह चाहता था मुझे।
हमें मिले करीबन 6 महीने ही हुए थे मगर हम ऐसे जीने लगे थे जैसे बचपन से एक-दूसरे को जानते हो।
वैसे मुझे कभी लगा नहीं कि मैं उससे प्यार करती हूं। मगर वह पागल था। पागल!
रात को 2:00 बजे हो या बरसात से सड़क जाम, जहां बुलाती दौड़ा चला आता।
मैंने उसे औरों की तरह ही समझा।मगर ना जाने आज भी वह मुझे क्यों याद है?
उसको मुझसे दूर हुए 2 साल हो गए हैं, और उसकी मौत भी शायद मेरी वजह से हुई थी।
बात यह थी कि वह प्यार करता था और मैं उसे अपने जिस्म की प्यास समझती थी। बाकी लड़कों की तरह ।
मुझे याद है कि उसने मुझे सबके सामने प्रपोज किया था। पर मैंने उसे सिर्फ एक दोस्त समझा था।
खैर उसके बाद हमारी नाराजगी बढ़ गई। दूर हुए मगर यादें बरकरार थी। चाहते बरकरार थी।
और शायद वह और ज्याद बेकरार था। उसने मुझे एक दिन कॉल किया और बोला मैं तुमसे मिलना चाहता हूं।
और मैं भी चाहती थी।हम मिलें मगर मुझे वो थोड़ा बदला-बदला सा लगा। मैंने पूछा बोलो क्यों बुलाया मुझे?
जवाब मिला दिल की तसल्ली के लिए। मैं भड़क गई और उसने जरा भी बुरा नहीं माना।
उसने उस वक्त बस मुस्कुरा दिया था। मैं समझ नहीं पाई, मुझे लगा वह पागल हो गया है शायद।
मगर नहीं वह एकदम स्वस्थ था। मैंने पूछा तुमने शादी कर ली। बोला हां!
मगर वह झूठ बोल रहा था। उसने पूछा मुझे तुम क्या कर रही हो आजकल। मैं बस अपने काम में लगी हुई हूं।
हमारी बात नहीं चली ज्यादा देर ।हम ज्यादातर खामोश ही रहे। मगर फिर मुलाकात नहीं हुई हमारी।
क्योंकि सुनने में आया कि एक एक्सीडेंट में उसकी जान चली गई। मगर मैं खुद को दोषी मान रही थी।
और आज भी मानती हूं। पता नहीं क्यों? जबकि उसके बाद मैंने उसे देखा तक नहीं था।
शायद मैं भी उसे चाहने लगी थी। मगर गलतफहमी मेरी की दुनिया के चक्कर में औरों की तरह ही समझ लिया।
जिस्म की प्यासी। और हो भी क्यों ना। मैंने इससे पहले भी किसी और से प्यार किया था। बेहद!
मगर उसने धोखा दे दिया था। और मैंने मान लिया था कि सब लड़के ऐसे ही होते है ।
मगर उसने आज तक मुझे कभी परेशान नहीं किया। मगर मैं तब भी परेशान थी और आज भी परेशान हूं।
मैं न जाने क्यों मुझे याद कर रही हूं! शायद वह प्यार था। मगर मेरी गलतफहमी वो अब नहीं है।
मगर मुझे में है। मेरी कहानी में है।खैर! अब मैं बहुत आगे बढ़ चुकी हूं उस अध्याय से मगर कुछ है जो आज भी टूट रहा है मुझ में।
लोगों से इजहार-लोगो के रहते करदो। वर्ना तो चले जाने के बाद-सभी प्यारे लगते हैं!…..
=======>Meri Kitabe<=======
1..भगवान और इंसान:- 5 कहानियां : शिक्षाप्रद जो हर किसी को एक बार अवश्य पढ़नी चाहिए (Hindi Edition) Kindle Edition
2..जिंदगी – पाप और कर्म (Hindi Edition) Kindle Edition
3.आत्म-शक्ति! (Hindi Edition) Kindle Edition
=======>Meri Kitabe<=======
(shades-of-love-छाय-प्यार-के)
(shades-of-love-छाय-प्यार-के)
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !