गाड़ी
एक ड्राइवर होता है उसने एक नई कार खरीदी होती है ।तो वह समूथली चलती है बिना किसी खराबी के ;ऑन-द-स्पॉट भागती है।
कुछ महिन होते हैं अभी भी नॉन-स्टॉप चलती थी। और यह गाड़ी को अच्छी तरह से साफ करता था।
कोई कमी नहीं। मगर एक दिन टायर्स बीच सड़क में ही जवाब दे गया।
मगर उसके पास दूसरा टायर होता है,तो लगा लेता है। मगर सफर लंबा होता है
और रोड उबर-खबर और इसी वजह से दूसरा टायर्स भी जवाब दे जाता है। उसे बड़ी तकलीफ होती है।
बड़ी तकलीफ होते गाड़ी को हैंडल करने में क्यूंकी ना आस-पास कोई मैकेनिक ही होता है नहीं कोई घर। वह कैसे भी करके थोड़ी मसकत के बाद एक ऐसी जगह पहुँचता है।जहाँ उसे एक मैकेनिक मिल ही जाता है।
पिछले दोनो घटनाओ से सिख लेकर यह अपने सारे टायर्स को अच्छी तरह भरवा लेता है।और साथ ही तेल भी डलवा लेता है। और अब से हमेशा बैक-अप के लिए दो-दो टायर रखता है।
मगर इस बार जब यह दूबारा लॉन्ग ड्राइव पर निकलाता है। तो गाड़ी
फिर रुक गई वजह इस बार टायर्स नहीं इंजन था। उन्हें मरमत की जरूरत थी और मुसीबत फिर वही मैकेनिक पास नहीं था। पिछली बार तो कैसे भी गाड़ी ले गया था लेकिन इस बार गाड़ी का एक पग भी हिल पाना मुमकिन ना था। वह खुद ही कैसे भी कर के एक मैकेनिक के पास पहंचता है। और उसे लेकर गाड़ी के पास पहुँचता है। तो मैकेनिक बोलाता है कि इंजन तो बुरी तरह से खराब हो गया है। इसे बदलना होगा और यह तो सिर्फ मैकेनिक यार्ड में ही हो सकता है। चलो मैं टोइंग वैन भेजता हूं ।आप घर जाइए मै ठीक कर के आपके पास लाता हूँ!
(SO; WHATS YOU LEARN FROM THE SHORT-STORY)
Visit my Instagram:- @var9211466
और सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाये
___ * ___
___ * ___
___ * ___
___ * ___
***** मेरी किताबें *****
___ * ___
___ * ___
***** मेरी किताबें *****
Fill this link :-
गाड़ी
गाड़ी
कहानियां जो साथ निभाए –
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !