अलग सोच: जरूरी क्यो 🤔
एक लकरहारा था। वह बहुत मेहनती और कर्मठ था ।
वह पिछले काई सालो से पेड़ को काट काटकर कर गुजरा करता था।
उसका एक बेटा भी था। जो भी शायद 8-9 साल का हो गया था।
वह अपने पापा के साथ अक्सर जाता जब भी उसे छुट्टी मिलती स्कूल की तो।
वह यह देख कर हैरान होता की उसके पापा एक पेड़ काटने में चार- पांच घंटे लेते हैं ।
भले ही वह काई सालो से वह वाह कम करते हैं। मगर फुर्तीा की भी तो ना थी।
वही एक उद्योगपति एक दिन में सैकड़ो पेड़ गिरन देता।यह यही देखते-देखते बड़ा हुआ।
यह 14-15 साल का हुआ स्कूल छोड पिता के काम में हाथ बटाने लग गया।
और वह जंगल के उस भाग में जाता था।जहाँ कोई तालाब नहीं था और ना ही नदी।
वहाँ जाना कोई भी पसंद नहीं करता था। मगर यह अपने साथ खाने पीने के लिए की पानी ले जाता था।
और अपने पिता से ज्यादा पेड काट कर लाता। उसके पिता यह देख कर हैरान हो जाते हैं।
क्योंकि उस गर्म स्थान में इतना काम कैसे हो पाता है। तो वह एक दिन उसके साथ जाते हैं
तो बिलकुल हैरान हो जाते हैं।
उस भाग के अधिकतर पेड सुख चुके थे। जिन्हे काटने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती थी। बस एक-दो कुल्हारी में काम हो जाता था। मगर वह बहुत गरम स्थान था जिसकी वजह से लोग उधार आया नहीं करते थे। मगर कुछ सालो में यह लोग अमीर हो गय। और अपना एक लकड़ी काटने वाला व्यवसाय खोल दिया। जब तक लोगो को उधर जाने का ख्याल आता। जब-तक वह सरकार से वह जमीन खरीद चुका था। और अब लाखो रुपय कामता था।
वो करो जो लोग नही कर रहे, थोड़े साल तकलीफ होगी;मगर नाम हमेशा जीवित रहेगा!
वहाँ भीड़ नही होती है, जो जगह अभी तक खोजी नही गई हो!
और सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाये
— —
2..रिश्तों में दरार कैसे आ जाता है ?
— —
3..लाख बीमारी का सिर्फ एक इलाज 👉
— —
4..भक्ति हमारे जीवन में क्या प्रभाव डालती है ?
— —
__________*मेरी किताबें*__________
1..हाथ जोड़ ली – और शक्ति छोड दी : समझ ज़रूरी है! (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
2..Radha-Krishna Communication:-: Whom fault ? Kindle Edition
— —
3..आत्म-शक्ति! (Hindi Edition) Kindle Edition
__________*मेरी किताबें*__________
अलग सोच: जरूरी क्यो 🤔
अलग सोच: जरूरी क्यो 🤔
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !