ज़िंदगी और दायरा
एक जिंदगी दी है भगवान ने और दायरा समाज और परिवार जनों ने|
जिंदगी जो जिंदा है – जिसके पास वक्त है- पंख है- जज्बा है !
और दायरा एक सीमा – समय की , उड़ने की, चलने की, तैरने की , जीने की|
जिंदगी : हर वक्त है – जब तक जिंदा हो |
दायरा : भी हर वक्त है – जब तक जिंदा हो|
जिंदगी: ऊपर-नीचे, दाएं – बाएं ,समझ – नासमझ का नाम है |
दायरा : एक ढर्रे है बना – बनाया – इतना – इससे आगे नहीं | सब चीजों की |
जिंदगी : जो विरोध है |
दायरा : जो सहमति है |
— —
दायरा : कुछ दायरे ज़रूरी होते है – ज़िंदगी को सही और उचित तरह से जीने के लिए | और इसलिए बनाय भी गए है | जंगली लोग कबीलों में बंधे – कबीले जंगलों से निकले – जंगलों को साफ किया और परिवार के तौर पर जंगल से निकलकर घर बनाकर एक दायरा बनाया समाज (शहर – गांव – कस्बा – गली – मोहल्ला ) का|
जिंदगी : नदियों की तरह है|
और दायरा : एक ढर्रे जिस पर नदियां बहती है|
पर देखा है नदियां जब बहती है तो, जब उनके मार्ग में बड़े पत्थर जो उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने में बाधा होते हैं| उन पत्थरों का क्या हाल करती है| या फिर जब नदियों का दिशा बदलने या उनको सीमित करने का प्रयास करते हैं तो नदियों का उफान या बाढ़ देखा है | विनाशकारी होता है – है न !
जिंदगी : -नदी है |
दायरा को इतना मत बढ़ने देना कि बाढ़ आ जाए |
पर तुम जिंदगी हो, विरोध करना और टकराना हर उस पहाड़ से उस दलान से जो तुम्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने से रोके |
जब टकराओगे – तो पाओगे ताकत लगती है | साहस और वक्त लगता है | पर देखा है जब नदियां पहाड़ों से नीचे उतरती है- तो अपने साथ बालू – रेत और औषधि और औषधीय गुण लेकर आती है| वह बंधकर नहीं आता| वो आता है उन दायरों से टकरा कर- जो नदी की उन्मुक्ता (आज़ादी) से ऊंची होकर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं| या साफ-साफ कहें उन दायरों से टकराकर आती है – जो जिंदगी से बड़ी हो जाती है|
तुम जिंदगी हो दायरों को सीमित रखना और अगर वह जिंदगी से बड़ी बन जाए , तो दो-दो हाथ कर लेना|
चौड़ी छाती करके टकरा जाना ज्यादा से ज्यादा टूटोगे और टूटना अपने आप में एक वरदान है| दोबारा और सटीकता से जुड़ने की |
तुम जिंदगी हो – दायरा तुम्हारे लिए है|
दायरों के लिए जिंदगी नहीं है |
तुम नदी हो और नदी का फ़र्ज़ होता है –
हर उस पहाड़ से टकराना – जो उन्हें उनके गंतव्य तक जाने से रोके |
( धन्यवाद ) ! … … … … …
और सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाये
1..सदियो की मोच : आज भी है जिंदा
>//// ** ////<
//// ** ////<
//// ** ////<
//// ** ////<
ξξξξξξ मेरी किताबें ξξξξξξ
1@हाथ जोड़ ली – और शक्ति छोड दी : समझ ज़रूरी है! (Hindi Edition) Kindle Edition
**
2..Radha-Krishna Communication:-: Whom fault ? Kindle Edition
**
3@अंधेरों का उजियाला (Hindi Edition) Kindle Edition
ξξξξξξ मेरी किताबें ξξξξξξ
ज़िंदगी और दायरा
ज़िंदगी और दायरा