गला नही छूपाना🎤
यह बात अपनी ही है। बस यूं ही सब कुछ करते हैं। लोग पागल बोलते हैं। मगर हमें हम बनकर ही मजा आता है।
औरों की सुनकर और बनकर नहीं। तो हम वही करते जो मन करता।
ना सुबह पढ़ते ना शाम पढ़ता तभी जब मन करता। मैं वही करता हूं जो मन करता,
गाता चिल्ला-चिल्ला के नाचता छूप-छूप के। तो इसी कड़ी में एक दिन एक बूढ़ी दादी मेरे घर आई थी।
तो मुझे तो कोई आ जाए तो परेशानी होती ही है। तो मैं कोना पकड़ लेता हूं।
एक कॉपी लेकर फूल लेकर और चालू हो जाता हूं। लिखते-लिखते गाने लगता हूं।
तो वह दादी मां बोलती है क्या गा रहा है तू ? मैं बोला कुछ भी नहीं।
तो बोली शर्मा की रहा है तू ? मैं बोला मेरा गाना आपको पसंद नहीं आएगा।
वह बोली सुन बेटा गला नहीं छुपाना चाहिए। मैं बोला वह तो ठीक है।
लेकिन मेरा आवाज अच्छा नहीं है। वह बोल पड़ी अच्छा नहीं है से मतलब नहीं तुझे सुकून मिलता है -यह करके कि नहीं।
मैं बोला करता तो है मगर मैं बेसूरा हूं।
तो बोली राम पेट में मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं बने थे। और रावण स्वर्ण की लंका में अच्छा नहीं था।
बात आवाज की तासीर की नहीं होती है। बात कर्म करने की होती है। कि कोयला ही हीरा बनता है।
इसके लिए अपने आप को छुपाता नहीं है रगड़ता-सहता है, मगर किसी से कहता नहीं है।
ठीक इसी प्रकार अगर तुझे भी गाना अच्छा लगता है तो गाया कर। सुरताल की कोशिश किया कर अगर ना मिले सुर-ताल तो भी गाया कर।
क्योंकि कोशिश ज्यादा जरूरी है। कोशिश ना करने से। लोग रोटी सीधे-सीधे गोल नहीं बनती।
और जब-तक बनती है लोग टेढ़ी-मेढ़ी रोटी के भी शौकीन हो जाते हैं। तो दुनिया की मत सोच।
ये राम में भी कमी निकालते हैं और रावण को भी वही महान कहते हैं ।
अगर यह लोग कर्म से डर जाते तो यह महानायक नहीं बन पाते।इसीलिए कभी गला मत छुपाना।
गला छुपाना तुझे अंदर से मार देगा। नहीं छूपायेगा तो हद से ज्यादा से ज्यादा लोग परेशान होंगे।
मरेंगे नहीं ! लेकिन तू छूपायेगा तो मर जाएगा। और कुछ नहीं बचेगा।
इसलिए कभी गला मत छूपाना। मैनें बोला ठीक है-दादी मैं मान गया।
2..खुशियों का इंतजार👈 click here ❤️
— —
1>>नानी-गांव👈 click here ❤️
— —
3..जैसा दिखता है:- वैसा होता नहीं ( बर्बादी अक्सर बर्बादी नहीं होती) 👈 click here ❤️
❤️❤️❤️❤️Kitabe ❤️❤️❤️❤️
2@..खुद डूबो – खुद सिखो (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
3@..जिंदगी – पाप और कर्म (Hindi Edition) Kindle Edition
❤️❤️❤️❤️Kitabe ❤️❤️❤️❤️
गला नही छूपाना🎤
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !