खुशियों का इंतजार
यह आजकल का जो दौर चल रहा है। किसी के पास वक्त कहां है। सब कुछ जल्दी-जल्दी चाहिए।
जितनी जल्दी हो सके चाहे वह पैसा डबल करना हो ,शादी करनी हो, रिलेशनशिप में आना हो।
सब कुछ जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा। ‘ शुभ आरंभ‘ मगर वही बात आ-जाय रिश्ते निभाने की तो सब लोग इंतजार ही करते हैं।
कि पहले यह माफी मांगे तो फिर मैं भी करूंगा कोशिश बात करने की। क्योंकि बात इज्जत पड़ आ जाती है।
इज्जत! हां! हां! इज्जत मानता हूं बहुत जरूरी चीज है। मगर ईगो और इज्जत एक नही होते जैसा लोग समझते हैं।
अपने घमंड को ना झुकने को इज्जत से जोड़ लेते हैं। जैसे जलालुद्दीन अकबर अपनी बेटियों की शादी नहीं करवाता है
क्योंकि उसे झुकना पसंद नहीं था। और शादी में बेटी के बाप को दूल्हे के आगे झुकना जो पड़ता है।
मगर मीना बाजार लगवाता है। यह है इज्जत। ठीक है अकबर को मानता हूं ।पर क्या इज्जत ऐसे मिलती है।
किसी के फिलिंग्स को मार के औरों को बेइज्जत करके।भाई!मानता हूं-ईज्जत बहुत जरुरी है। मगर ज्यादा घमंड नहीं।
मेरी ही बात ले लो। व्हाट्सएप और ज्यादा दोस्त पसंद नहीं।
मगर वह अपनी जगह होना चाहिए ना। आज दिवाली है,
मेरी बहनों ने सुबह सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं भेज दी और पा-भी ली।
मैं थोड़ा देर से उठा तो पाता हूं ।उसकी दोस्तों और रिश्तेदारों ने हैप्पी दिवाली विश किया है।
मगर मेरा एक भी नहीं। तो मैंने सोचा मैं क्यों भेजूं! इंतजार करता हूं।
कोई ना कोई भेजेगा ही। तब मैं भेजूंगा मगर उस इंतजार में मैं सिर्फ लेने के चक्कर में उदास हो गया- परेशान हो गया।
सिर्फ बाहर से मुस्कुरा रहा था। तभी अचानक एक दोस्त का मैसेज आया “हैप्पी दिवाली भाई “मैं खुश पता चला
खुशी का इंतजार नहीं करते शुरुआत करते हैं।
जो मुझे उस दोस्त के मैसेज ने बताया और बिना कुछ दो-बार सोचे।
सब को मैसेज कर दिया। और सबने इतनी जल्दी मैसेज किया कि मैं खुश हो गया।
अब जो परेशान हो रहा था उसके दर्द से छुटकारा पा गया और अब अंदर से भी मुस्कुरा रहा था
और बाहर से भी मुस्कुरा रहा था। शायद वह भी इंतजार कर रहे थे और अब वह भी मुस्कुरा रहे होंगे।
Others links to visit for:-
👇👇👇
— —
— —
3@..नजरिया का खेल:- इंसान की किस्मत दे बदल
😊😊😊
______^Meri Kitabe^______
1@..अंधेरों का उजियाला (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
2@..आत्म-शक्ति! (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
3@..जिंदगी – पाप और कर्म (Hindi Edition) Kindle Edition
______^Meri Kitabe^______
(खुशियों का इंतजार)
(खुशियों का इंतजार)
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !