नया – पात्र
जब भी सोचता हूँ की इस बार क्या लिखू ? हर बार शुरूआत करने से पहले इतनी बार शुरूआत करनी पाड़ती है,
कि जाने उतने वक्त में हम कितने किताब पढ़ डाले होते! क्योंकि मसला नया टाॅपिक ढूँढने का होता है।
जिससे हर लेखक जरुर नहीं अवश्य परेशान होता है। कोई कहानी शुरू हो जाती है
तो उसे खत्म करने मे उतना वक्त नहीं लगता; जितना कि शुरूआत कि वो ‘हेडिंग’ लिखने में लगता है।
हेडिंग तो सिर्फ ज्यादा से ज्यादा अमूमन छोटे ही होते हैं। और बड़े हुए तो कितने कहानी के वृतांत से सदैव छोटे ही होते हैं।
मगर जितना वक्त खत्म करने मे नही लगता उतना से ज्यादा मुश्किल नया चेहरा ढूँढने मे लगता है कि किसके बारे मे लिखे।
कभी मै बगले झांकता हूँ तो कभी हाथो मे गिलास पकडे सड़क देखता हूँ। उससे गुजरते सैकड़ो लोग देखता हूँ।
सिर्फ इसलिए कि कोई एक चेहरा मिल जाय पूरी किताब के लिए। मगर वो चेहरा मिलने से पहले इतना सताती है –
जितना कि समुद्र की गहराई तक उसके बारे मे लिखने मे नही लगता।
मेरी अभी कुछ दिन पहले ही ‘जलने-वाले’ कहानी खत्म हुई तो मेरे ब्लॉग के लिए अब नया शीर्षक चाहिए था।
तो इस चक्कर मे कभी अध्यापको का भाषण सुना तो मन मे आया कि अध्यापक के बारे मे लिखूँ।
तो कभी लगा कि किसी अपने यानिकि मेरे बिच के सहपाठी-कर्मचारी या किसी अज्ञात के बारे मे लिखूँ।
मगर अंत मे थक हार कर बेसब्री से सब्र मे आँखे उठाए ढूँढते रहता हूँ।शुरू करने कि शुरूआती लाइन।
मगर हम आज भी तलाश मे है बेसब्री मे कल भी रहेगो बेसब्री मे। जिंदगी के सवाल का जवाब देने के लिए पहले सवाल ढूँढने मे।
बस एक अंत के लिए हजार बार शुरूआत करते है। चाहे कितनी भी मुश्किल हो – मगर अंत तक अंत करते रहेगो।
एक नय पात्र की तलास मे रात भर जागते रहेगो। क्योकि हम इंसान है। और रूकना-गिरना-हमे और मजबूत बनाते है।
बस इतना ही कहूँगा आज भी तलास मे है शुरूआत के कल भी वही हाल होगा।
सिर्फ एक नया पात्र के लिए एक साल बर्बाद होगा मगर एक बार शुरू हो गया तो अंत बहुत जल्द होगा!
Start is difficult. But it’s crucial. |
♦♦♦♦♦ Aur Padhe ♦♦♦♦♦
1@.. तस्वीर : एक सिख👈click here ❤
— —
2@..लाख बीमारी का सिर्फ एक इलाज 👉 👈click here ❤
— —
3@..खुशियों का इंतजार 👈click here ❤
— —
4@..जैसा दिखता है:- वैसा होता नहीं ( बर्बादी अक्सर बर्बादी नहीं होती)👈click here ❤
— — Meri Kitabe — —
1@..जोड़ ली – और शक्ति छोड दी : समझ ज़रूरी है! (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
2@..अंधेरों का उजियाला (Hindi Edition) Kindle Edition
— —
3@..आत्म-शक्ति! (Hindi Edition) Kindle Edition
— — Meri Kitabe — —
नया – पात्र
नया – पात्र
ज़िन्दगी भर – ज़िन्दगी के लिए !